welcome our Foundation

संगठन का परिचय

UNEEKA FOUNDATION, नाम है एक प्रयास का ।
जो कह रहा है जीवन की दासता
जो फर्क नहीं करता, जाति, धर्म, वर्ण, वर्ग, प्रान्त, भाषा, लिंग भेद में। जानता है सिर्फ रिश्ता, इन्सान से इन्सान का ।
समता, स्वतंत्रता, बन्धुता, न्याय, मैत्री, अहिंसा , व आजाद जिंदगी जी सके, आदमी का खुन आदमी ना पी सके ।
भय, भूख, गरिबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शोषण, हिन्सा, अपराध का निशाण ना हो, किसी की जिंदगी आंसूओ से नहाई ना हो ।
सबके हित्त के वास्ते, न्याय का विधान हो ।
सबके सब एक समान हो, भारत हमारा महान हो ।
जहां बेटियों का आदर मान हो, सभी जगह उनका सम्मान हो, बेटा बेटी एक समान हो
इन सभी उद्देशयों को कामयाब बनाने के लिए UNEEKA FOUNDATION का 29 मार्च 2024 को नागपूर मे निर्माण हुआ ।

our approach

Know About Our NGO

हम सबका ये NGO भारतीय संविधान के 1882 ट्रस्ट एक्ट में रजिस्ट्रेड है|
हम सबका ये NGO भारतीय आयकर विभाग से रजिस्टर्ड है |
हम सबका ये NGO भारतीय आयकर विभाग के सेक्शन 12A में रजिस्टर्ड है|
आपका यह एनजीओ भारतीय आयकर विभाग के सेक्शन 80G में भी रजिस्टर्ड है|
आपका ये एनजीओ भारत सरकार के नीति आयोग से रजिस्टर्ड है |